प्रस्तावना
243.झ. वित्तीय स्थिति के पुनर्विलोकन के लिए वित्त आयोग का गठन- (1)
राज्य का राज्यपाल, संविधान (तिहत्तरवां संशोधन) अधिनियम, 1992 के प्रारंभ से एक वर्ष के भीतर यथाशीघ्र, और तत्पश्चात्, प्रत्येक पांचवे वर्ष की समाप्ति पर, वित्त आयोग का गठन करेगा जो पंचायतों की वित्तीय स्थिति का पुनर्विलोकन करेगा।
243-म. वित्त आयोग.-(1)
अनुच्छेद 243 झ के अधीन गठित वित्त आयोग नगर पालिकाओं की वित्तीय स्थिति का भी पुनर्विलोकन करेगा।
वित्त आयोग निदेशालय
वित्त विभाग, उत्तराखण्ड शासन के अन्तर्गत वित्त आयोग निदेशालय की स्थापना वर्ष 2005 में की गई। विभाग द्वारा केन्द्रीय वित्त आयोगों हेतु मैमोरेण्डम तैयार करना, सूचनाओं का संकलन कर आयोग को प्रस्तुत किया जाता है साथ ही अवार्ड अवधि में आयोग द्वारा की गई संस्तुतियों का क्रियान्वयन किया जाता है। इसके अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग के सचिवालयी कार्यो का सम्पादन एवं अवार्ड अवधि में संस्तुतियों का क्रियान्वयन किया जाता है।